वाल्मीकि रामायण का प्रथम श्लोक first Verse of Valmiki Ramayana
मा निषाद प्रतिष्ठां त्वमगम: शास्वती समा।
यत्क्रौंचमिथुनादेकमवधी: काममोहितम्।।
आदिकवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित महाकाव्य "रामायण भगवान" राम के चरित्र का उत्तम एवं वृहद विवरण है। यह बुराई पर अच्छाई के विजय तथा भगवान राम का लंका के राजा तथा प्रकंड विद्वान रावण के युध्द की कहानी है। हिंदू पवित्र महाकाव्य रामायण के पहले छंद (श्लोक) में सारस क्रेन (एंटीगोन एंटीगोन) की एक जोड़ी के बारे में एक कहानी है। यह सारस क्रेन भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में पाई जाने वाली एक बड़ी गैर-प्रवासी क्रेन है। उड़ने वाले पक्षियों में ये सबसे ऊंचे (tallest) होते है, खड़े होने पर इनकी ऊंचाई 1.6 मीटर से 1.9 मीटर (लगभग 6 फीट) तक जो एक इंसान के समान होती है। जब महान ऋषि वाल्मीकि (कवि और पवित्र श्लोकों के लेखक) नदी के किनारे स्नान करते वक्त सारस के प्रेमालाप प्रदर्शन को देख रहे थे, तो अचानक कहीं से एक तीर आकर नर को लगा और उसकी मृत्यु हो गई मादा शोक में विलाप करने लगी। सारस पक्षी को प्रेमालाप के शानदार प्रदर्शन, उनकी अपने साथी के प्रति ईमानदारी और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने के लिए जाना जाता है। यह माना जाता था कि यदि किसी कारणवश जोड़ी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो दूसरा दुःख सहन नहीं कर पाता और वियोग में खुद भी शरीर त्याग देता है। इस कहानी में जब शिकारी नर के शरीर को लेने आया, तो महर्षि वाल्मीकि ने उसे शाप दिया, वे पहले शब्द जो वाल्मीकि के मुंह से गहरे दुःख एवं शोक के कारण निकलते हैं, यही रामायण महाकाव्य का पहला श्लोक है, इस शोक शब्द के कारण महर्षि वाल्मीकि के मुंह से निकले शब्दों को श्लोक नाम दिया गया है। ये वाक्य ही संस्कृत भाषा एवं रामायण का पहला श्लोक माना जाता है।
हे निषाद ( बहेलिया )। तुझे कभी भी शांति न मिले, क्योंकि तूने इस क्रौंच (सारस) के जोड़े में से एक की, जो काम से मोहित हो रहा था, बिना किसी अपराध के ही हत्या कर डाली।
********
सारस पक्षी का जोड़ा A pair of saurs crane
Maa nishad pratishtham tvagamh shaswati samaYatkraunch mithunadekmavdhih kammohitam.
" This shloka is a part of Valmiki Ramayana. Valmiki Ramayana is an old Sanskrit text written by ancient poet Maharshi Valmiki which explains widely good characteristics of Lord Rama. This is a story about the victory of truth over sinfulness. The story contains the story of battle between Lord Rama and the king of Lanka (presently called Srilanka) Ravana which is considered as one knowledgeable scholar. Above first verse (shloka) of Hindu holy epic Ramayana contains a about story of a pair of sarus crane (Antigone antigone). It is a large non-migratory crane found in parts of the Indian subcontinent, Southeast Asia, and Australia. The tallest of the flying birds, standing height is similar to a human at a height of up to 1.6 meter to 1.9 meter (about 6 ft). When great ancient Indian sage Valmiki (poet and a writer of sacred hymns) is seeing courtship display of sarus cranes suddenly an arrow came and hits the male who dies and the female cries in the pain. Sarus cranes are known for magnificent display of courtship, their honest monogamy and mating for life. It was believed that if one will die of the pair then other will not able to bear grief and will also give up in desolation and finally martyrdoms. When hunter came to take the body of the male, Valmiki cursed him, these philippics first words that comes out of Valmiki's mouth in deep grief (called shloka in Hindi is finally named as Shloka). This first verse (shloka) is believed to be first poem in Epic Ramayana and also first verse of Sanskrit language. “
English Translation (Gist):-
सारस पक्षी जो सबसे ऊंचा (टालेस्ट) पंछी है जो उड़ान भर सकते हैं उड़ान की तैयारी करते हुए
Tallest bird that can fly, preparing for flight
**************
Sk gupta, B37, Madhuban colony, Amlidih, Raipur, Chattisgrah, 492001
+91 7000976901, 9406030683
See my pictures, videos and articles
Every week at ehitavada.com or
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें